मैनपाट छत्तीसगढ़ का पर्यटन स्थल

मैनपाट छत्तीसगढ़ का पर्यटन स्थल
मैनपाट छत्तीसगढ़ का पर्यटन स्थल

मैनपाट जो की छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से प्रसिद्ध है.  मैनपाट, सरगुजा जिले में स्थित है। यह स्थल सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध है।

मैनपाट क्षेत्र में बॉक्साइड खनिज पाये जाते हैं। यहां पर सन् 1962 में तिब्बतियों को बसाया गया था। यह स्थल छत्तीसगढ़ का सबसे ठण्डा स्थल होने के साथ ही साथ एक पर्यटन स्थल के रूप में भी जाना जाता है। जहां पर

  • हिल-प्वाईंट
  • टाईगर-प्वाईंट
  • ईको-प्वाईंट
  • उल्टा पानी
  • बौद्ध मंदिर

भूकंपीय अर्थात् जलजलीय क्षेत्र एवं विभिन्न अवसरों पर आयोजित होने वाले मेले देश-विदेश के पर्यटकों को बिना डोर खींच लाने में एक महती भूमिका अदा करते हैं।